गीत - "माफ करना....
एक लम्हा जो मुझसे तेरा रहा,
एक वादा जो तुझसे मेरा रहा,
जो लम्हे तोड़े मैने तेरे ही थे,
जो वादे तो मेरे निभा ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
एक आँसू जो मुझसे तेरा रहा,
एक झूट जो तुझसे मेरा रहा,
जो आँसू बहाएँ मैने तेरे ही थे,
जो झूट तो मेरा सच बना ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
एक सपना जो मुझसे तेरा रहा,
एक जन्नत जो तुझसे मेरी रहीँ,
जो सपने तोड़े मैने तेरे ही थे,
जो जन्नत तो मेरी सजा ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
हर एक पल जो मुझसे तेरा रहा,
एक विश्वास जो तुझसे मेरा रहा,
जो पल ना समझे मैने तेरे ही थे,
जो विश्वास तो मेरा मैँ रख ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
लेखक - सीरवी प्रकाश
पंवार
एक लम्हा जो मुझसे तेरा रहा,
एक वादा जो तुझसे मेरा रहा,
जो लम्हे तोड़े मैने तेरे ही थे,
जो वादे तो मेरे निभा ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
एक आँसू जो मुझसे तेरा रहा,
एक झूट जो तुझसे मेरा रहा,
जो आँसू बहाएँ मैने तेरे ही थे,
जो झूट तो मेरा सच बना ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
एक सपना जो मुझसे तेरा रहा,
एक जन्नत जो तुझसे मेरी रहीँ,
जो सपने तोड़े मैने तेरे ही थे,
जो जन्नत तो मेरी सजा ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
हर एक पल जो मुझसे तेरा रहा,
एक विश्वास जो तुझसे मेरा रहा,
जो पल ना समझे मैने तेरे ही थे,
जो विश्वास तो मेरा मैँ रख ना सका,
माफ करना......
माफ करना ऐ माँ मैँ कुछ कर ना सका।
लेखक - सीरवी प्रकाश
पंवार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें