रविवार, 30 अप्रैल 2017

कोई शब्द बड़ा नहीं...

कोई शब्द बड़ा नहीं हैं तेरी फटकार के आगे,
कोई गीत बड़ा नहीं हैं तेरी आवाज़ के आगे,
कोई कह गया बक़वास मेरे इन शब्द जालों को,
पर माँ वो इंसान बड़ा नहीं तेरे शब्दों के आगे।
--सीरवी प्रकाश पंवार

कोई टिप्पणी नहीं: