शनिवार, 15 अप्रैल 2017

सरफिरे


मै सरफिरा हूँ वतन का तुम तिरंगें की बात मत करना,
मै जला हूँ हर चोराहे पर तुम बुझाने की बात मत करना,
जो कल वोट माँगा करते थे आज सबूत मांग रहे हैं,
बलिदान तो हम देंगे ही तुम सम्मान की बात मत करना।
--सीरवी प्रकाश पंवार

कोई टिप्पणी नहीं: