भूल जाता हूँ अक़्सर ख़ुशी के पल तुझे पास देख कर,
सो जाता हूँ अक़्सर बिन नींद के तुझ पर सर रख कर,
जब तू हैं ही मेरे पास तो कोई और क्या वज़ूद रखता माँ,
भूल जाता हूँ साँसे हर रोज की अक़्सर तुझे गले लगा कर।
--सीरवी प्रकाश पंवार
Happy mother's day.
Love you amma and appa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें