सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

मुझे अहसास हुआ हैं.....

मुझे अहसास हुआ हैं की,
तुमने तीर चलाया हैं,
इश्क की बात छोड़ तुमने,
बेवफाई सामने लायी हैं,
फिर कहोगी सीरवी तुम,
तर्क-वितर्क करते हो,
मुझे मत कौस ऐ पागल,
तूने आपनो का सहारा लिया हैं।

कितनी कश्ती डूबी होंगी,
तेरे हुस्न की बहारों में,
मेने तो बचने का सहारा लिया,
तेरी बेवफाई अदाओं से।

कोई टिप्पणी नहीं: